Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान में इमरान खान की पार्टी कर रही बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी


  1. मुल्तान, । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के इस्लामाबाद तक लंबे मार्च की संभावित तारीखों की घोषणा 25-29 मई के बीच की जा सकती है। हालांकि, उन्होंने अभी तारीखों पर अंतिम रूप नहीं दिया है।

    जियो टीवी ने बताया ‘मुल्तान में एक जलसा को संबोधित करते हुए पीटीआई अध्यक्ष ने कहा, ‘हमें 25-29 मई के बीच फैसला करना है। और परसों, मैं इसे स्पष्ट कर दूंगा, ताकि आपको तैयार होने के लिए समय मिल सके। आपको परसों तारीख मिलेगी।’

    पीटीआई प्रमुख ने अपने समर्थकों से आह्वान किया कि वे तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक उन्हें एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक राष्ट्र नहीं मिल जाता। उन्हें विश्वास था कि उनके समर्थक ‘आयातित सरकार’ के खिलाफ मार्च में शामिल होंगे।