Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पाकिस्तान से भेजा गया था गौतम गंभीर को धमकी वाला email, खुलासा


नेशनल डेस्क: भाजपा के सांसद गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी वाला ईमेल पाकिस्तान से आया था। जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि मेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है। बता दें कि मंगलवार रात को करीब 9 बजकर 32 मिनट पर गौतम गंभीर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर ‘‘आईएसआईएस कश्मीर” की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली। इसके बाद गौतम गंभीर ने पुलिस उपायुक्त (मध्य) इस संबंधी शिकायत की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल में लिखा था, ‘‘हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे।”

पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की ओर से गूगल से उस ईमेल आईडी के संचालक समेत अन्य संबंधित जानकारी मांगी गई थी जिससे कथित धमकी भरा संदेश भेजा गया। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि शिकायत गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा की ओर से राजेंद्र नगर थाने में बुधवार को दर्ज कराई गई। डीसीपी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद, जिला पुलिस ने गंभीर की निजी सुरक्षा और उनके राजेंद्र नगर इलाके में स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है।