Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

पाक घुसपैठिए के शव को पाक रेंजर्स के हवाले किया


  • साम्बा: जिला साम्बा के इंटरनेशल बार्डर में कुछ दिन पहले घुसपैठ करने के दौरान घायल हुए पाकिस्तान घुसपैठिए की ईलाज के दौरान जी.एम.सी. जम्मू में मौत हो गई । पाक घुसपैठिए के शव को सीमा सुरक्षा बल ने पाक रेजर्स के हवाले कर दिया। घुसपैठिए की पहचान सईद असीम राजा पुत्र सईद इसरार हुसैन निवासी लाहौर के रूप में की गई। जिला साम्बा की रक्ख अम्ब टाली पुलिस चौकी ने मामला दर्ज करके आज घुसपैठिए के शव का पोस्टर्माट करवाया, जिसमें बाद शव बी.एस.एफ. के हवाले किया गया। वहीं बी.एस.एफ. ने पाक रेजर्स को इसके बारे में सूचित किया गया और वन टीप पोस्ट पर यह शव पाक के हवाले किया गया।