Latest News खेल राष्ट्रीय

ICC Rankings: Mohammad Siraj को मिला धांसू प्रदर्शन का इनाम, बने नंबर वन गेंदबाज


नई दिल्ली, । एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे मोहम्म सिराज को आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है। खिताबी मुकाबले में छह विकेट चटकाने का इनाम सिराज को मिला है और वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने आठ पायदान की लंबी छलांग लगाई है। वहीं, हेनरिक क्लासेन को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तूफानी पारी से फायदा पहुंचा है।

सिराज बने नंबर वन

एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज की आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बल्ले-बल्ले हुई है। सिराज एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने यह पोजीशन अपनी करियर में दूसरी बार हासिल की है। इससे पहले इसी साल मार्च में वह इस फॉर्मेट में नंबर वन बॉलर बने थे। सिराज ने जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ा है। हेजलवुड अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।

हेनरिक क्लासेन ने लगाई लंबी छलांग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में महज 83 गेंदों पर 174 रन की तूफानी पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन को भी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है। क्लासेन ने 20 पायदान की छलांग लगाते हुए बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में अपना नाम शुमार कर लिया है। क्लासेन अब 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 209 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज ने जमकर तबाही मचाई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जमाने वाले डेविड मलान 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

मुजीब-राशिद को भी पहुंचा फायदा

वनडे क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में मुजीब उर रहमान और राशिद खान को भी फायदा पहुंचा है। मुजीब अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि राशिद उनके एक पायदान नीचे यानी पांचवें नंबर पर काबिज हैं। केशव महाराज ने भी 10 पायदान की छलांग लगाई है और अब वो 15वें नंबर पर आ गए हैं।