News TOP STORIES नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

पायलट का गहलोत पर वार, कहा- पीएम मोदी कर चुके हैं गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ, बाद में जो हुआ…


जयपुुर, । राजस्‍थान के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री रह चुके सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर हमला करते हुए कहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) ने कल उनकी जिस तरह से तारीफ की थी, वैसा वह गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) की भी कर चुके हैं, बाद में क्‍या हुआ ये सभी जानते हैं।

पायलट कहते हैं, ‘प्रधानमंत्री जी ने कल जो तारीफ की वह मेरी समझ से एक दिलचस्‍प घटनाक्रम है क्‍योंकि इसी प्रकार प्रधानमंत्री जी ने सदन के अंदर गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी और उसके बाद क्‍या हुआ वह हम सबने देखा है तो कल की घटना दिलचस्‍प है।है। इसे इतना लाइटली नहीं लेना चाहिए।’

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को राजस्‍थान में बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में ‘मानगढ़ धाम की गौरव गाथा’ कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ-साथ मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) कई अन्‍य नेता भी मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी और सीएम गहलोत खुले मंच पर एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधते नजर आए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री होने के नाते अशोक गहलोत जी और हम साथ-साथ काम करते रहे हैं और अशोक जी मुख्यमंत्रियों की जमात में सबसे सीनियर थे और अब भी जो मंच पर बैठे हैं उनमें भी अशोक जी सीनियर मुख्यमंत्रियों में एक हैं। उनका यहां आना, आज कार्यक्रम में उपस्थित होना, आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी का मानगढ धाम आना यह हम सबके लिए प्रेरक है, सुखद है।’

गहलोत ने इस मौके पर कहा, ‘मोदी जब विदेश जाते हैं तो उन्हें बहुत सम्मान मिलता है। उन्हें सम्मान इसलिए मिलता है क्योंकि मोदी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़ें गहरी हैं और 70 साल बाद भी लोकतंत्र जीवित है। लोग इस बात से वाकिफ हैं और सम्मान देते हैं।’