संग्राम सिंह ने हल्दी सेरिमनी की तस्वीरें शेयर की है
पहली तस्वीर में संग्राम सिंह अपनी होने वाली पत्नी और गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी के साथ बैठकर फोटो खिंचाते हुए देखा जा सकता हैl इसकी बाद की फोटो में संग्राम सिंह और पायल रोहतगी का माथा चूमते और गार्डन में वॉक करते नजर आ रहे हैंl वहीं तीसरी फोटो में दोनों हल्दी सेरिमनी में नजर आ रहे हैंl चौथी फोटो में संग्राम सिंह को हल्दी लगाई जा रही हैl वहीं पांचवी फोटो में पायल रोहतगी और संग्राम सिंह हल्दी सेरिमनी के दौरान मस्ती करते नजर आ रहे हैंl छठवीं फोटो में सभी डांस कर रहे हैं और फोटो खिंचा रहे हैंl दोनों शादी को लेकर काफी उत्साहित हैl