Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

पारस अस्पताल मामले पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा


  • आगरा के पारस अस्पताल में ऑक्सीजन माकड्रिल में 22 मरीजों की मौत पर अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की तरफ से इस मामले को दबाना घोर आपराधिक कृत्य है. यूपी की भाजपा सरकार अब अपने खिलाफ FIR करे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पारस हॉस्पिटल में ऑक्सीजन मॉकड्रिल के दौरान मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉकड्रिल के दौरान पांच मिनट में ही 22 मरीजों की मौत हो गई. इसको लेकर अस्पताल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में जिलाधिकारी ने मंगलवार को पारस अस्पताल को सील करने और अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर साधा निशाना
मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि आगरा के एक अस्पताल में ऑक्सीजन मॉकड्रिल में 22 लोगों की मौत की ख़बर बेहद दुःखद है. दिवंगतों को श्रद्धांजलि! ये घटना उत्तर प्रदेश की ‘चिकित्सा व्यवस्था’ पर एक बड़ा धब्बा है. शासन-प्रशासन द्वारा इस मामले को दबाना घोर आपराधिक कृत्य है. उप्र की भाजपा सरकार अब अपने ख़िलाफ़ FIR करे.