इस्लामाबाद । अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पीएम की कुर्सी से हटाए इमरान खान आज नई सरकार के खिलाफ पेशावर में बड़ी रैली करने वाले हैं। उन्होंने दो दिन पहले ही इसका एलान कर दिया था। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा था कि वो ईशा के बाद पेशावर में बुधवार को एक जल्से को खिताब करेंगे। उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतों के जरिए देश में थोपी गई सरकार और उनको सत्ता से बेदखल करने के बाद उनकी ये पहली रैली होगा। इमरान खान ने इस रैली में समूचे देश से अपने समर्थकों को आने की अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि पाकिस्तान एक आजाद और संंप्रभु मुल्क बनाया गया था, न की विदेशी ताकतों के इशारे पर कठपुतली की तरह नाचने वाला देश।
