नई दिल्ली। केंद्र सरकार तीनों सेनाओं में बड़े सुधार और आधुनिकीकरण की दिशा में कदम तेज करने की तैयारी में है। इस दिशा में टूर आफ ड्यूटी योजना के तहत युवाओं को सेना से जोड़ने का बड़ा एलान किए जाने का संकेत है। तीनों सेनाओं के प्रमुख बुधवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और संभावना है कि इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सैन्य सुधार से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजना टूर आफ डयूटी को तीनों सेनाओं में लागू करने की घोषणा की जाएगी।
युवाओं को चार साल के लिए किया जाएगा सेना में भर्ती
इस योजना के तहत युवाओं को चार साल के छोटे कार्यकाल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। सैन्य बलों में सुधार के साथ उनके खर्च कम करने के लिहाज से भी टूर आफ डयूटी योजना को कारगर माना जा रहा है। इस योजना के तहत करीब 50 हजार जवानों की भर्ती होगी और चार साल की नौकरी के बाद इसमें से 75 प्रतिशत लोगों को रिटायर कर दिया जाएगा और 25 प्रतिशत अधिक सक्षम लोग सेना में बने रहेंगे। लेकिन चार साल तक सैन्य सेवा में रहे युवाओं को आगे के वैकल्पिक कैरियर का रास्ता रहेगा जिसमें सरकार और सेना उनकी कौशल क्षमता के हिसाब से मदद करेगी।