Latest News पटना बिहार

पीएम मोदी की ‘मन की बात’ पर तेजस्वी और तेज प्रताप ने साधा निशाना,


पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने रविवार को ट्वीट कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने मन की बात पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को असल मुद्दों से भटकाने के लिए केवल सत्ताधीशों के मन की बात हो रही है। तो वहीं, तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘छोड़ो मन की बातें, फालतू की है कहानी, कहना है तो करिए साहिब, युवाओं की मेजबानी।’

ध्यान भटकाने वाले सत्ताधीशों के मन की बात: तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘करो युवाओं के मान की बात, बेरोजगारों के जॉब की बात, जवानों और किसानों के हित की बात, जनतंत्र में जन, जन की ज़रूरतों, परेशानियों, जॉब की बात एवं किसान की बात ही नहीं हो रही। बात हो रही है तो बस असल मुद्दों और जन सरोकारों से ध्यान भटकाने वाले सत्ताधीशों के मन की बात।’

डाटा-आटा सब हो गया है महंगा

इसस पहले 26 तारीखो के तेजस्वी यादव ने लिखा था, ‘डायन से डार्लिंग बनी महंगाई हर द्वार पर तलवार से वार कर रही है। पेट्रोल-डीजल, डाटा-आटा सब महंगा हो गया है। जुमलों और जुल्मों को भंग कर, महंगाई को कम कर अब आम आदमी का भार कम किजीए। धन्यवाद।’

असम-बंगाल दौरे पर है

किसान और बेरोजगारी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव इन दिनों केंद्र सरकार को लगातार घेर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर निशाना साध था। बता दें कि इन दिनों तेजस्वी यादव असम-बंगाल दौरे पर हैं और शनिवार को असम में उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी असम विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी। तेजस्वी ने कहा था कि हमारी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी और हम अब विस्तार करना चाहते हैं। असम नॉर्थ ईस्ट का गेट-वे है।