News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

पीएम मोदी ने भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को किया फोन, पूछा हाल


  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार (2 जून) को भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को फोन करके उनकी बीमार पत्नी का हालचाल पूछा। बता दें, रॉय की पत्नी कृष्ण कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। रॉय के पुत्र सुभ्रांग्शु ने जानकारी देते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री ने सुबह साढ़े दस बजे फोन पर मेरे पिताजी से बात की और मां का हालचाल पूछा।’

टीएमसी के सांसद हाल जानने के लिए पहुंचे अस्पताल
इधर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने बुधवार (2 जून) की शाम को अस्पताल जाकर रॉय की पत्नी का हालचाल लिया। वहीं, पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप भी अस्पताल पहुंचे। बनर्जी जब अस्पताल पहुंचे थे तो सुभ्रांशु भी वहां मौजूद थे। रॉय अपने घर में कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। राजनीति के क्षेत्र में रॉय के अगले कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच बनर्जी अस्पताल पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद अब एक नई अटकेलें भी शुरू हो गई हैं कि मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी हो सकती है। बनर्जी ने पूर्वी कोलकाता के निजी अस्पताल में लगभग 10 मिनट बिताए। वहीं, अस्पताल से निकलने के बाद बनर्जी ने मीडिया से बात नहीं की। इस घटनाक्रम से अवगत टीएमसी नेताओं ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी।

भाजपा पर निशाना
महत्वपूर्ण बात यह है कि पिता के साथ भाजपा में शामिल हुए सुभ्रांशु ने हाल ही में ट्वीट किया था कि जनादेश पाकर सत्ता में आई सरकार की आलोचना करने से पहले लोगों को आत्मावलोकन करना चाहिए। ऐसा माना जा रहा है कि यह पोस्ट भाजपा पर निशाना था। हाल के विधानसभा चुनावों में जहां मुकुल रॉय ने नदिया जिले की कृष्णानगर उत्तर सीट जीती थी, वहीं उनके बेटे को उत्तर 24 परगना जिले की बीजपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा था। मुकुल रॉय, जो टीएमसी के संस्थापक सदस्य और ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी थे, 2017 में भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके बेटे भी दो साल बाद बीजेपी में शामिल हो गए।