Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पाकिस्तान से सीजफायर के 100 दिन, आर्मी चीफ बोले- ‘दशकों का अविश्वास रातोंरात खत्म नहीं हो सकता’


  • श्रीनगर,। जम्मू-कश्मीर दौर पर पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भारत-पाकिस्तान संबंधों के बारे में बोलते हुए गुरुवार को कहा कि दोनों देशों के बीच दशकों का अविश्वास रातों रात खत्म नहीं हो सकता। सेना प्रमुख ने कहा कि आतंक और दुश्मनी से मुक्त वातावरण बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है।

पत्रकारों से बात करते हुए हुए भारतीय सेना प्रमुख ने कहा “पाकिस्तान और भारत के बीच दशकों से अविश्वास है। यह स्थिति रातोंरात नहीं बदल सकती। अगर वे संघर्ष विराम का पालन करना जारी रखते हैं और भारत में आतंकवादियों को भेजने से रोकते हैं, तो इन कदमों से विश्वास बढ़ेगा। इसका दायित्व पूरी तरह से पाकिस्तान पर है।”

कमांडरों ने आर्मी चीफ को दी जानकारी

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के 100 दिन पूरे होने पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए भारतीय सेना प्रमुख बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। कश्मीर पहुंचने पर सेना प्रमुख भीतरी इलाकों में तैनात यूनिट में पहुंचे जहां स्थानीय कमांडरों ने उन्होंने मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी।