News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम मोदी सभी मंत्रालयों के सचिवों के साथ आज करेंगे बैठक,


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 18 सितंबर को विभिन्न मंत्रालयों विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सचिवों के साथ होने वाली बैठक आज शाम को होगी. हालांकि अभी यह पता नहीं लग पाया है कि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बैठक में कोरोना महामारी उससे अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ा है इसके लेकर बातचीत हो सकती है. इसके साथ ही अर्थव्यवस्था में तेजी लाने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने की शुरुआत में अपने मंत्रिपरिषद के साथ चिंतन शिविर नामक बैठक की थी. इस बैठक में किस एजेंडे पर चर्चा हुई अभी तक इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि शासन में सुधार के तरीकों पर चर्चा के लिए ऐसी चार ‘चिंतन शिविर’ बैठकों की योजना बनाई गई है.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देश में कोविड-19 की स्थिति टीकाकरण की स्थिति के संबंध में 10 सितंबर को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता की. वहीं जुलाई में पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले सात राज्यों में मंत्रिमंडल में बदलाव किया. यूपी समेत छह राज्य जहां बीजेपी की सरकार है वहां कैबिनेट में बदलाव किया गया.