News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम मोदी से मिले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन,


नयी दिल्ली, प्रेट्र। तीन दिवसीय दौरे पर दिल्‍ली पहुंचे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और देश में आर्थिक संकट के मद्देनजर श्रीलंकाई तमिलों को मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार से केंद्र की मंजूरी मांगी। इसके अलावा तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने दिल्ली में अपने आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिकों का निरीक्षण करेंगे। दोनों नेता शुक्रवार को मिलेंगे और फिर बैठक के बाद निरीक्षण करेंगे।

श्रीलंकाई तमिलों को मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी

द्रमुक सुप्रीमो स्टालिन ने पीएम मोदी के साथ अपनी बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत ज्ञापन दिया, जिसमें श्रीलंका में आर्थिक संकट से संबंधित मुद्दे भी शामिल हैं। श्रीलंकाई तमिलों द्वारा सामना की जा रही कठिनाइयों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनमें से कई तमिलनाडु के लिए ‘खतरनाक यात्रा’ शुरू कर चुके हैं क्योंकि वहां आवश्यक वस्तुओं की वढ़ती कीमतों के कारण वे राज्य में एक पारगमन शिविर में बंद हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि श्रीलंका में बिगड़ती आर्थिक स्थिति के कारण राज्य में और लोग आ सकते हैं।