Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पीछा नहीं छोड़ रहा कैपिटल हिल हिंसा, आधे अमेरिकियों का कहना- ट्रंप के खिलाफ चले आपराधिक मुकदमा


वाशिंगटन, अमेरिका में राष्ट्रपति पद से हटने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुसीबतें कम नहीं हो रहीं हैं। बाइडन के शपथ ग्रहण से पहले ही कैपिटल हिल में जो हिंसा हुई उसके लिए  यहां की लगभग आधी जनता ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाना चाहती है। इस क्रम में किए गए  एक सर्वे के अनुसार, अमेरिका की अधिकांश जनता का मानना है कि छह जनवरी, 2021 को हुई कैपिटल हिल हिंसा मामले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका को लेकर उनपर आपराधिक मुकदमा चलाया जाना चाहिए।

48 फीसद व्यस्क आबादी चाहती है चले ट्रंप के खिलाफ हो मुकदमा

एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फार पब्लिक अफेयर रिसर्च के सर्वेक्षण में 48 प्रतिशत वयस्कों ने कहा कि ट्रंप पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए और 31 प्रतिशत ने कहा नहीं चलाया जाना चाहिए। इसके अलावा 2्र0 फीसद लोगों ने कहा कि वे इस पर एक राय रखने के लिए पर्याप्त नहीं जानते। वहीं, 58 फीसद लोगों ने कहा कि उस दिन जो कुछ हुआ इसके लिए ट्रंप को बड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ये सर्वे कैपिटल हिंसा की जांच कर रही हाउस कमेटी की पांच जनसुनवाई होने के बाद किए गए हैं।