Latest News खेल

Ind vs Eng: विराट कोहली से शतकीय पारी नहीं चाहते हैं द्रविड़, कहा- बस टीम के लिए करें यह काम


बर्मिघम, । भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि वह विराट कोहली से मैच जिताने वाला प्रदर्शन चाहते हैं, भले ही वह शतक नहीं हो। विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से शतक नहीं लगा सके हैं, लेकिन राहुल द्रविड़ ने इस धारणा को नकार दिया कि 27 टेस्ट शतक लगाने वाले कोहली में प्रेरणा का अभाव है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी विभिन्न दौर से गुजरते हैं और मुझे नहीं लगता कि विराट में प्रेरणा या ललक की कमी है। हमेशा जोर शतक पर नहीं रहना चाहिए। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कठिन हालात में बनाए गए 79 रन भी उम्दा थे। वह तिहरे अंक तक नहीं पहुंचे, लेकिन वह बढ़िया पारी थी। उन्होंने इतने ऊंचे मानदंड बनाए हैं कि लोग शतक को ही कामयाबी मानते हैं, लेकिन एक कोच के नजरिये से मैं उनसे मैच जिताने वाला योगदान चाहता हूं, भले ही वह 50 या 60 रन क्यों न हो।’ आपको बता दें कि भारत को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है जिसमें बतौर सीनियर बल्लेबाज कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

 

अपनी वापसी को लेकर उत्साहित एंडरसन

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह भारत के खिलाफ वापसी के लिए अपनी अंगुलियों को क्रास कर रहे हैं। अगले महीने 40 साल के होने वाले एंडरसन टखने सूजने के कारण न्यूजीलैंड के विरुद्ध पिछली सीरीज के अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसे इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।