Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीलीभीत में अचानक ग्रामीणों के बीच पहुंच गए मुख्यमंत्री योगी, लोगों ने जिंदाबाद के लगाए नारे


पीलीभीत। पीलीभीत के चंदिया हजारा गांव में बाढ़ शरणालय निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक ग्रामीणों के बीच पहुंच गए। उन्हें देखकर जिंदाबाद की गई फिर हमारी मांगे पूरी करो के नारे भी लगे। पांच मिनट ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद यहां से 12 किमी दूर हेलीपैड की ओर रवाना हो गए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों में राहत सामग्री बांटी और अधिकारियों से राहत कार्य के बारे में पूछा। इसके अलावा छह ग्रामीणों के शिकायती पत्र लेकर समाधान का आश्वासन दिया।