तीसरा टेस्ट-तीसरा दिन :कमिंस ने टीम इण्डिया की पहली पारी २४४ रन पर समेटी, १९७ रन की हुई आस्ट्रेलिया की बढ़त
सिडनी (एजेन्सियां)। टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी और फार्म में चल रहे खिलाडिय़ों की चोट भारतीय टीम पर भारी पड़ी और आस्ट्रेलिया ने कुल १९७ रन की बढ़त लेकर तीसरे क्रिकेट टेस्ट में तीसरे दिन शनिवार को शिकंजा कस दिया । पैट्रिक कमिंस की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को पहली पारी में २४४ रन पर आउट करने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की अटूट अद्र्धशतकीय साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। चेतेश्वर पुजारा समेत सीनियर बल्लेबाजों के बेहद रक्षात्मक रवैये ने भारत को दबाव में ला दिया । पुजारा ने १७६ गेंद में ५० रन बनाये और धीमी पारी के इस दबाव से भारत निकल ही नहीं सका। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट पर १०३ रन बना लिये थे। पहली पारी के शतकवीर स्मिथ २९ और लाबुशेन ४७ रन बनाकर खेल रहे हैं। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ३३८ रन बनाये थे। वहीं खिलाडिय़ों की फिटनेस समस्याओं से जूझ रही भारतीय टीम को दो झटके लगे जब फॉर्म में चल रहे रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गये। उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया। दोनों दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन जडेजा का गेंदबाजी कर पाना मुश्किल लग रहा है। आस्ट्रेलिया ने सुबह दूसरी पारी में दो विकेट ३५ रन पर ही गंवा दिये थे और भारत की वापसी की उम्मीद दिख रही थी लेकिन स्मिथ और लाबुशेन ने ६८ रन की अटूट साझेदारी करके उस पर पानी फेर दिया। आस्ट्रेलिया का पहला विकेट विल पुकोवस्की के रूप में गिरा जिन्हें मोहम्मद सिराज ने पंत की जगह विकेटकीपिंग कर रहे ऋधिमान साहा के हाथों लपकवाया। वहीं डेविड वार्नर १३ रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर पगबाधा हो गये। भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। पुजारा पूल या हुक कोई भी शाट आत्मविश्वास के साथ नहीं खेल सके। उनके स्ट्रोक्स में पैनापन नहीं था और आत्मविश्वास की कमी भी नजर आयी। वह स्ट्राइक भी रोटेट नहीं कर पाये। कप्तान अजिंक्य रहाणे ७० गेंद में २२ रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। वहीं खराब फार्म से जूझ रहे हनुमा विहारी ३८ गेंद में चार रन बनाकर गैर जरूरी रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गये। पंत ने ६७ गेंद में ३६ रन बनाये। जडेजा २७ रन बनाकर आउट हुए। पहले सत्र के ३४ ओवर में मात्र ८४ रन बने चूंकि पुजारा ने रनगति बढ़ाने में दिलचस्पी ही नहीं दिखाई। रहाणे के आउट होने से दबाव और बढ़ गया। दूसरी ओर पुजारा पहली १०० गेंदों में एक भी चौका नहीं लगा सके। रहाणे पहले सत्र में धीमी विकेट पर रन बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने नाथन लियोन को एक चौका और छक्का जरूर जड़ा लेकिन कमिंस की आफ कटर पर पूरी तरह चूक गये। उन्होंने पुजारा के साथ २२.३ ओवर में ३१ रन जोड़े। केएल राहुल फिट होते तो विहारी शायद अपनी जगह उन्हें गंवा चुके होते। वह आधे घंटे क्रीज पर रहे लेकिन पूरी तरह असहज दिखे। पंत ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन बाजू में गेंद लगने से वह उतना सहज होकर शाट नहीं लगा सके। वह २० ओवर में ५३ रन की साझेदारी निभाने के बाद हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे धीमा अद्र्धशतक बनाने के बाद कमिंस का शिकार हुए। भारत ने एक समय चार विकेट पर १९५ रन बना लिये थे और पूरी टीम २४४ रन पर आउट हो गयी। आस्ट्रेलियाके लिये कमिंसने २९ रन देकर चार और हेजलवुड ने २१ ओवर में ४३ रन देकर दो विकेट लिये। मिशेल स्टार्क ने १९ ओवर में ६१ रन देकर एक विकेट लिया ।
स्कोर बोर्ड
आस्ट्रेलिया पहली पारी-३३८ रन
भारत पहली पारी-रोहित शर्मा का और बो हेजलवुड २६, गिल का ग्रीन बो कमिंस ५०, पुजारा का पेन बो कमिंस ५०, रहाणे बो कमिंस २२, विहारी रन आउट ४, पंत का वार्नर बो हेजलवुड ३६, जडेजा नाबाद २८, अश्विन रन आउट १०, सैनी का वेड बो स्टार्क ४, बुमराह रन आउट ०, सिराज का पेन बो कमिंस ६, अतिरिक्त-८, कुल-१००.४ ओवर में २४४ रन, विकेट गिरे-१-७०, २-८५, ३-११७, ४-१४२, ५-१९५, ६-१९५, ७-२०६, ८-२१०, ९-२१६, गेंदबाजी- स्टार्क १९-७-६१-१, हेजलवुड २१-१०-४३-२, कमिंस २१.४-१०-२९-४, लियोन ३१-८-८७-०, लाबुशेन ३-०-११-०, ग्रीन ५-१-१२-०। आस्ट्रेलिया दूसरी पारी-वार्नर पगबाधा अश्विन १३, पुकोवस्की का साहा (अतिरिक्त) बो सिराज १०, लाबुशेन खेल रहे ४७, स्मिथ खेल रहे २९, अतिरिक्त-४, कुल-२९ ओवर में दो विकेट पर १०३ रन, विकेट गिरे-१-१६, २-३६, गेंदबाजी-बुमराह ८-१-२६-०, सिराज ८-२-२०-१, सैनी ७-१-२८-०, अश्विन ६-०-२८-१।