नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी ज्यादा अच्छी नहीं रही और वो 88 गेंदों का सामने करते हुए 2 चौकों की मदद से 26 रन ही बना सके। पुजारा ने अपनी इस पारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रनों का आंकड़ा भी छू लिया और भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए द्रविड़ के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने।
चेतेश्वर पुजारा ने पूरे किए 6000 रन
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली अपनी 26 रन की पारी के दम पर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 6000 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने टेस्ट में इस नंबर पर अब तक बल्लेबाजी करते हुए भारत की तरफ से 137 पारियों में कुल 6003 रन बनाए हैं। टेस्ट में नंबर तीन पर भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल द्रविड़ के नाम पर सबसे ज्यादा रन दर्ज है।