Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीएम किसान की 12वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट


नई दिल्ली, : पीएम किसान की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna) की 12वीं किस्त जल्द ही जारी करने वाली है। हालांकि सरकार ने इसकी कोई निश्चित डेट नहीं बताई है, लेकिन अब तक के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार कभी भी इसका एलान कर सकती है। पीएम किसान के लाभर्थियों के खाते में कभी भी पैसा आ सकता है।

पीएम किसान का पैसा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने अपनी केवाईसी (PM Kisan KYC) करा ली है। अगर आपने अपना केवाईसी या ई-केवाईसी नहीं कराया है तो आपकी किस्त फंस सकती है। ऐसे में आपको पीएम किसान योजना 12वीं किस्त (PM Kisan 12th Installment) का पैसा नहीं मिलेगा। बता दें कि मोदी सरकार पीएम किसान की 11 किस्तें पहले ही खाते में जमा कर चुकी है। अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है।

क्या है पीएम किसान योजना

पीएम किसान योजना के तहत एक साल में तीन बार किसानों को 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। यानी हर साल किसानों को 6 हजार रुपये पीएम किसान योजना के तहत मिलते हैं। ये पैसे किसानों को खेती-बारी के सामान खरीदने के लिए दिए जाते हैं। इससे किसानों का स्वावलंबन होता है और उन्हें किसी साहूकार या सूदखोर के चंगुल में नहीं फंसना पड़ता।

jagran

कैसे चेक करें पीएम किसान की किस्त

  • पीएम किसान का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • पृष्ठ के दाएं तरफ ‘लाभार्थी की स्थिति’ टैब पर क्लिक करें।
  • यहां आधार संख्या या खाता संख्या दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘डेटा प्राप्त करें’ टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लाभार्थी के आधार पर स्थिति का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा।
  • यहां राशि प्राप्त करने के लिए आपका नाम लाभार्थी सूची में होना चाहिए।

PM KISAN में लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे चेक करें?

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट- https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • पृष्ठ के दाहिने कोने में ‘लाभार्थी सूची’ टैब पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप डाउन से विवरण चुनें जैसे कि राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
  • इसके बाद ‘गेट रिपोर्ट’ पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद लाभार्थी सूची का विवरण प्रदर्शित किया जाएगा।
  • आप इन पीएम-किसान हेल्पलाइन नंबर 155261/011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।