Latest News नयी दिल्ली

पुडुचेरी में 1 बजे तक 47.98 फीसदी मतदान, बढ़-चढ़कर वोट डाल रहे लोग


पुडुचेरी के 30 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 324 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

इस तरह हुआ सीटों का बंटवारा
इन चुनावों में भाजपा ने एन रंगासामी के नेतृत्व वाली एनआईएनआरसी व एआईएडीएमके से गठबंधन किया है। ऐसे में एआईएनआरसी 16, भाजपा 9 और एआईएडीएमके 5 पर चुनाव लड़ रही है। उधर, कांग्रेस और डीएमके गठबंधन भी ताल ठोक रहा है। कांग्रेस 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और यानम सीट पर एक निर्दलीय का समर्थन कर रही है। वहीं, डीएमके सहित अन्य दल 13 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। पुडुचेरी में अभिनेता से नेता बने कमल हसन और उनकी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है।

दोपहर एक बजे तक मतदान
असम 53.20 फीसदी
केरल 44.99 फीसदी
पुडुचेरी 47.98 फीसदी
तमिलनाडु 37.00 फीसदी
बंगाल: 53.44 फीसदी

ऐसे हुआ सीटों का बंटवारा
इन चुनावों में भाजपा ने एन रंगासामी के नेतृत्व वाली एनआईएनआरसी व एआईएडीएमके से गठबंधन किया है। ऐसे में एआईएनआरसी 16, भाजपा 9 और एआईएडीएमके 5 पर चुनाव लड़ रही है। उधर, कांग्रेस और डीएमके गठबंधन भी ताल ठोक रहा है। कांग्रेस 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और यानम सीट पर एक निर्दलीय का समर्थन कर रही है। वहीं, डीएमके सहित अन्य दल 13 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। पुडुचेरी में अभिनेता से नेता बने कमल हसन और उनकी पार्टी भी किस्मत आजमा रही है।

दोपहर 12 बजे तक मतदान
केरल 33.18 फीसदी
बंगाल: 34.71 फीसदी
तमिलनाडु 22.92 फीसदी
असम 33.18 फीसदी
पुडुचेरी 35.71 फीसदी

11 बजे तक 35.71 फीसदी वोटिंग
सुबह की सुस्ती के बाद पुडुचेरी में मतदान ने रफ्तार पकड़ ली है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 35.71 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

पुडुचेरी में विस चुनाव के लिए मतदान जारी, कतारों में खड़े दिखे लोग
पुडुचेरी में मंगलवार सुबह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ, जहां मतदान केन्द्रों के बाहर लोग कतारों में खड़े नजर आए। यहां 30 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 324 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं 10.04 लाख लोगों को मताधिकार हासिल है। चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लोग सुबह से ही कतारों में खड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ शायद गर्मी अधिक बढ़ने से पहले वे वोट डालना चाहते हैं।’’

पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने किया मतदान
तेलंगाना की गवर्नर और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदराजन ने चेन्नई स्थित पोलिंग बूथ में अपना वोट डाला।

पुडुचेरी में सिर्फ 30 सीटों पर होता है चुनाव
बता दें कि पुडुचेरी में कुल 33 विधानसभा सीटें है। इनमें 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव होते हैं, जबकि बाकी 3 सीटों पर सदस्यों को मनोनीत किया जाता है। इन 30 सीटों में 5 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

सुबह 9 बजे तक इतना मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक केरल में 3.21 फीसदी, तमिलनाडु में 0.24 फीसदी, पुडुचेरी में 0.38 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 4.88 फीसदी और असम में 0.93 फीसदी मतदान हुआ।

पूर्व सीएम नारायणसामी ने किया मतदान
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मतदान किया। उन्होंने पुडुचेरी विधानसभा क्षेत्र में अपना वोट डाला।

थर्मल स्कैनिंग के बाद डाले जा रहे वोट
देश में कोरोना के कहर को देखते हुए मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लगातार थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। इसके बाद ही उन्हें मतदान केंद्र के अंदर जाने दिया जा रहा है।

यूपीए मारेगा बाजी या एनडीए?
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव की 30 सीटों पर आज (6 अप्रैल) मतदान हो रहा है। इसके लिए 323 प्रत्याशी मैदान में हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस की सरकार गिराने में कामयाब होने वाली भाजपा सत्ता में आ पाएगी या कांग्रेस-डीएमके गठबंधन दोबारा सत्तारूढ़ हो पाएगा?

कांग्रेस अध्यक्ष ने किया मतदान
पुडुचेरी कांग्रेस के अध्यक्ष एन रंगास्वामी मंगलवार सुबह थिसलापेट स्थित गवर्नमेंट बॉयज मिडिल स्कूल पहुंचे और अपना वोट डाला।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया मतदान
पुडुचेरी भाजपा के अध्यक्ष और लॉपेट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार वी सामीनाथन ने मतदान कर दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने मंदिर में की पूजा
पुडुचेरी में कांग्रेस अध्यक्ष एन रंगास्वामी ने मतदान से पहले अप्पा पैथियम स्वामी मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। बता दें कि वह चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।