Latest News पटना बिहार

करीब 6 साल बाद चुनावी सभा को आज संबोधित करेंगे लालू प्रसाद,


  • पटना। बिहार के दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। पार्टियों के वरिष्ठ नेता प्रचार करने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। लेकिन इस बार सबकी निगाहें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर टिकी हुई हैं। लालू यादव करीब 6 साल बाद किसी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट पर लालू यादव जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं इसको लेकर लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ी हुई है। बुधवार को चुनावी सभा संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारी राजद ने जोर-शोर से कर रखी है।

राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि उम्मीद है कि आज की लालू यादव की चुनावी सभा के बाद राजद के पक्ष में आंधी चलने लगेगी और हमारे विरोधी धूल चाटेंगे। वहीं लालू यादव की इस सभा पर विरोधी दल के नेताओं ने चुटकी लेनी शुरू कर दी है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि आने तो दीजिए लालू यादव को। अभी तक हम जनता को यही बताने की कोशिश कर रहे थे कि लालू राबड़ी का राज कैसा था। लोग कैसे खौफ के साए में जीते थे लेकिन अब लालू सामने आएंगे तो जनता को वही पुरानी बातें याद आएंगी।