जौनपुर

पुरुषकी जाँचमें बच्चेदानी नार्मल


  • जांच केंद्रकी रिपोर्ट पर मुकदमा, नोटिस जारी
    जौनपुर। पुरुष के प्राइवेट पार्ट की जांच में महिला की रिपोर्ट देने वाले डॉक्टर, डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजर के खिलाफ परिवादी की शिकायत पर उपभोक्ता फोरम ने परिवाद दर्ज किया तथा विपक्षीगण को नोटिस जारी किया।
    मामले के अनुसार शाहगंज निवासी जगदंबा प्रसाद ने उपभोक्ता फोरम में केजी डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजर एवं डॉक्टर के खिलाफ परिवाद दायर किया कि परिवादी के प्राइवेट पार्ट में रक्तस्राव का अत्यधिक जमाव होने से इलाज अत्यंत आवश्यक हो गया था। परिवादी ने गाड़ी रिजर्व करके 36 किलोमीटर दूर विपक्षीगण के जांच केंद्र में आया। जांच के पहले 5500 फीस जमा कराई गई। डॉक्टर द्वारा जांच की गई। रिपोर्ट में यूटरस व ओवरीज की रिपोर्ट नॉर्मल होना दिखाया गया। विपक्षी गण यह जानते हुए भी कि परिवादी एक पुरुष व्यक्ति है, जानबूझकर अपने उत्तरदायित्व से परे जाकर लापरवाही व उपेक्षा करते हुए एक स्त्री की रिपोर्ट तैयार करके उसे दे दिया जिससे परिवादी उपहास का पात्र बन गया। उसकी काफी मानहानि हुई। रिपोर्ट अन्य डाक्टरों को व्यक्तियों को दिखाया तो लोग हंसने लगे और परिवादी को मानसिक आघात पहुंचा। बताने के बावजूद भी विपक्षीगण ने परिवादी की फीस भी वापस नहीं किया और न ही दोबारा सही रिपोर्ट तैयार किया जो कि सेवा में कमी एवं घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है। परिवादी ने विपक्षीगण को दी गई फीस, आवागमन की क्षति, वाद व्यय की क्षति एवं मानहानि के लिए 19.40 लाख रुपए क्षतिपूर्ति का दावा किया। फोरम ने विपक्षी गण को नोटिस जारी की।