जौनपुर

राज्य सभा सांसद ने बदलापुर महोत्सव में बची धनराशि में मांगी हिस्सेदारी


सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा हड़कंप 

मुंगराबादशाहपुर । जौनपुर जिले के बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश मिश्रा द्वारा आयोजित दो दिवसीय बदलापुर महोत्सव के आयोजन में जहाँ प्रदेश के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा वही दूसरी ओर भाजपा की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के मंच से ही आयोजक विधायक रमेश मिश्रा को बहुत ही चालाक बताते हुए आयोजन में बचे हुए चंदे की राशि में हिस्सा मांग कर सबको सकते में डाल दिया । आलम यह रहा कि राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी के अपने संबोधन में इस बात का उल्लेख करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताते चलें कि बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा के नेतृत्व में  01एवं 02  नवम्बर को आयोजित बदलापुर महोत्सव के आयोजन में पहले दिन केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान तथा कैबिनेट मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने उद्घाटन किया तो दूसरे दिन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक दयाशंकर सिंह (परिवहन मंत्री) दयाशंकर मिश्र दयालू (राज्य मंत्री) व दर्जनों विधायक सांसद उपस्थित रहे। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव से ही विवादों में रही भाजपा की राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एक बार फिर तब चर्चा में आ गई है जब उन्होंने उन्होंने मंच से ही  आयोजक बदलापुर विधायक रमेश मिश्र को चालाक बताते हुए समारोह के नाम पर वसूली गई रकम की बची हुई राशि में हिस्सा लगाने की  मांग कर दी । जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। सपा नेता शैलेन्द्र साहू ने इस मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी ने अपने संबोधन में जिस तरह बदलापुर महोत्सव के नाम पर वसूली गई चंदे की राशि को लेकर कहा है उसने आयोजक एवं अन्य भाजपाइयों के क्रिया कलापों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिसके लिए सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए तथा इसका खुलासा किया जाना चाहिए कि आखिर महोत्सव के नाम पर कितनी वसूली की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सभा सांसद के इस बयान को गंभीरता से लिया जाना चाहिए ।