लूटका आरोपित था बक्शाके चक मिर्जापुर गांवका निवासी मृत किशन यादव
बक्शाके थानेदार अजय सिंह व तीन सिपाही निलंबित, मजिस्ट्रेट जांचके आदेश
ग्रामीणोंने जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर किया रास्ता जाम, पुलिस वाहन पर पथराव
बक्शा। स्थानीय थाना पुलिस की अभिरक्षा में लूट के आरोपित युवक की गुरुवार रात मौत हो गई। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की सुबह पांच बजे डाक्टरों के मृत घोषित करने के बाद अस्पताल लाए पुलिसकर्मी शव छोड़कर पलायित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों व स्वजनों ने इब्राहिमाबाद गांव में रास्ता जाम कर जौनपुर-रायबरेली हाईवे पर आवागमन ठप कर दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने को कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसपी ने तत्काल प्रभाव से बक्शा के थानेदार अजय सिंह व तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के साथ ही कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी।
बक्शा थाना क्षेत्र के शिव गुलामगंज में गत एक फरवरी को मोहन लाल यादव से नकदी की लूट हुई थी। लुटेरों की तलाश में जुटी बक्शा थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को चार संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया था। इनमें से एक चक मिर्जापुर निवासी कृष्णा यादव उर्फ किशन यादव उर्फ पुजारी (25) पुत्र तिलकधारी यादव था। देर रात्रि पेट दर्द से किशन की हालत खराब हो गई। पुलिसकर्मी उसे रात करीब 1.30 बजे बक्शा सीएचसी ले गए। डाक्टरों के रेफर करने पर तड़के चार बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में डाक्टरों के मृत घोषित करते ही शव छोड़कर खिसक लिए। मृत युवक के स्वजनों का आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा में बुरी तरह से की गई पिटाई के कारण किशन की मौत हुई है। इब्राहिमाबाद में रास्ता जाम किए उग्र भीड़ ने पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया। पूछने पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने बताया कि एक फरवरी 2021 को बक्शा थाना क्षेत्र के शिव गुलामगंज में मोहन लाल यादव से नकदी की लूट हुई थी। थाने में मुकदमा दर्ज था। प्रकाश में आए लूट के आरोपित किशन के घर दबिश देकर पुलिस ने उसे अभिरक्षा में ले लिया। पूछताछ में किशन ने लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया। तलाशी में घर से लूट के 64000 रुपये के अलावा 13 मोबाइल फोन मिले। थाने में देर रात किशन ने पेट में दर्द होने की शिकायत की। पुलिसकर्मी उसे बक्शा सीएचसी ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान किशन की मौत हो गई। चूंकि आरोपित की पुलिस अभिरक्षा में मौत हुई है, इसलिए मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। डाक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसकी वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। पूरे प्रकरण की प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच प्रभावित न हो इसलिए बक्शा के थानेदार अजय कुमार सिंह व तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।