घर से घूमने के लिए निकला किशोर भटक कर पहुंचा था गोपीगंज
गोपीगंज। चौकी पुलिस ने घर से भटक कर निकले किशोर को महज कुछ घंटे में परिजनो से मिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया है। आजमगढ जनपद निवासी किशोर के परिजनो को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। पुलिस के इस सार्थक प्रयास की चर्चा पूरे नगर मे हो रही है वही किशोर के साथ उसके परिजनो की खुशी देखते बन रही थी। रामनगर मेहनाजपुर आजमगढ निवासी कक्षा आठ का छात्र सुमित यादव 22 फरवरी को घर से घूमने के लिए निकला और भटक कर गोपीगंज पहुच गया। सुदर्शन यादव का पुत्र सुमित यादव बुधवार की रात उस समय चौकी पुलिस के हाथ लग गया जब वह संदिग्ध अवस्था में एक आटो के पास खड़ा था। आटो के पास संदिग्ध अवस्था मे खड़े किशोर को चौकी ले आयी पुलिस पूछताछ के दौरान उसके घर परिवार की जानकारी लेकर कुछ कार्रवाई करने के बजाय उसे परिवार वालों से मिलाने के प्रयास मे लग गईए चौकी पुलिस सी प्लान के तहत उसके परिजनो को खोज निकाला सपुलिस की सूचना पर गोपीगंज पहुचे परिजन किशोर को सकुशल देख उनकी आखो से खुशी के आशू निकल पड़े लिखापढी की आवश्यकता पूरी कर पुलिस छात्र को परिवार के हवाले कर दिया। परिवार के लोग उसको साथ लेकर वापस घर लौट गए।
कैम्पका आयोजन तीन को
ज्ञानपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि ३ मार्च को परिवहन कार्यालय ज्ञानपुर भदोही में महिलाओ एवं बालिकाओ को ड्राइविंग लाईसेस निर्गत करने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें ड्राईविंग प्राप्त करने वाले इच्छुक महिलाओ एवं बालिकाओ हेतु पृथक रूप से स्लाट आवंटर कर लाईसेस जारी किया जायेगा।