नगर आयुक्त गौरांग राठी ने शनिवार को पुष्कर तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान तालाब पर श्रमदान कर रहे नगर निगम कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सीएनडीएस के अधिकारियों एवं नगर निगम के अधिकारियों से तालाब के सुन्दरीकरण के संदर्भ में जानकारी लेते हुए तालाब के रूके हुए कार्यो को तत्काल कराने का निर्देश दिया। इस दौरान तालाब के सुन्दरीकरण के लिए पिछले १५ वर्षो से संघर्ष कर रहे जागृति फाउण्डेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने नगर आयुक्त को तालाब के वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए उनसे तालाब के सुन्दरीकरण के रूके हुए कार्य को शुरू कराने की मांग की। नगर आयुक्त ने सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर से तालाब के सुन्दरीकरण का डीपीआर लेकर नगर निगम आने का निर्देश देते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जलकल महाप्रबंधक सहित संबंधित विभागो से परस्पर तालमेंल करके तालाब के रूके हुए सुन्दरीकरण के कार्य को कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सृजन संस्था के अनिल सिंह ने नगर आयुक्त तालाब के सफाई अभीयान में सहयोग करने निवेदन करते हुए कहा कि इस तरह से नगर निगम के सफाई कर्मियों का सहयोग मिलता रहा तो तालाब से जलकुंभी बहुत जल्द ही निकल जायेगी। इस अवसर पर नगर निगम के आला अधिकारी सहित पार्षद रवीन्द्र सिंह, राजनाथ प्रसाद सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।