News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पूजा स्थल अधिनियम 1991: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जवाब के लिए दिया समय, अब जनवरी में होगी सुनवाई


नई दिल्ली, । पूजा स्थल अधिनियम (Places of Worship (Special Provision) Act), 1991 के कुछ प्रावधानों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई की गई। कोर्ट ने केंद्र को जवाब के लिए समय प्रदान किया है। अब मामले की सुनवाई अगले साल जनवरी में की जाएगी। बता दें कि इन याचिकाओं पर जवाब के लिए केंद्र ने समय मांगा था।

अधिनियम के खिलाफ याचिका देने वालों में से एक सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से कहा गया कि उन्होंने पूरे अधिनियम को चुनौती नहीं दी बल्कि केवल 2 मंदिरों को इसके दायरे से बाहर रखने की मांग की है, इसलिए उनकी याचिका पर अलग से सुनवाई की जाए।