गाजियाबाद। सीबीआई ने केनरा बैंक आगरा में 23.76 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में दो पब्लिशर फर्म समेत सात पर केस दर्ज किया है।
गाजियाबाद जिले से एक ठगी का मामला सामने आया है। जहां पर एक ही परिवार के तीन लोग और उनकी फर्म शामिल हैं। दिल्ली के दरिया गंज स्थित विकास बुक लिमिटेड और आगरा के रतन प्रकाशन मंदिर फर्म समेत इसके निदेशकों पर सीबीआई ने गाजियाबाद की एंटी करप्शन शाखा में बुधवार को केस दर्ज किया है। मामले में जांच जारी है।
आरोपितों में एक ही परिवार के तीन लोग और उनकी फर्म शामिल हैं। गाजियाबाद स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा में बैक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
बैंककर्मियों की मिलीभगत आई सामने
केनरा बैंक आगरा के डीजीएम हरी पीवी ने सीबीआई को शिकायत भेजी थी कि बैंक की मौजूदा सूरसदन शाखा जो पूर्व में एसएमई शाखा थी उसमें वर्ष 2018 से 2021 के बीच बैंककर्मियों की मिलीभगत से फर्म निदेशकों और गारंटरों ने फर्जीवड़ा किया।