Latest News बंगाल

भवानीपुर मामले में पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार,


  • कोलकाता, : पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार (27 सितंबर) को हुए हंगामे के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। ये केस भवानीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक इस केस में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है, ”बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला। हमने कहा कि बंगाल में चुनाव और हिंसा एकदूसरे के पर्यायवाची बन गए हैं। दीदी (ममता बनर्जी) और उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं को हिंसा में ज्यादा विश्वास है। दिलीप घोष पर हुआ हमला दर्शाता है कि टीएमसी सरकार हिंसा को ही लोकतंत्र मान चुकी है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है, ”अगर 8 गिरफ्तार किए गए थे, तो हमला हुआ था। हमले के पीछे टीएमसी कार्यकर्ताओं की मानसिकता इस देश के लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्य है। हमने चुनाव आयोग से भी मांग की कि वे माइक्रो-ऑब्जर्वर नियुक्त करें। हमने पूरी घटना की एक ऑडियो डिजिटल सीडी जमा की है।”