पटना

पूर्णिया : कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां को गोली मारकर हत्या


पूर्णिया (सदर)। शहर में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं, यही वजह है कि हत्याओं का दौर जारी है। आज दोपहर कुख्यात अपराधी गुड्डू मियां की हत्या अपराधियों द्वारा गोली मारकर कर दी गई है। मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबिया टोला अपराधियों ने गुड्डू मियां की हत्या गोली मारकर कर दी है। गुड्डू मियां भी कई आपराधिक मामलों में आरोपी था और कुख्यात बिट्टू सिंह गिरोह का सदस्य भी था।

कुख्यात गुड्डू मियां को अपराधियों ने मधुबनी धोबिया टोला स्वास्थ्य केंद्र से कुछ दूरी पर 3 गोलियां मारी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि गोली इतने करीब से मारी गई है कि मृतक के पेट की पूरी चर्बी बाहर आ गई है। घटना की सूचना चारों ओर फैल गई है। जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जाता है कि आज भी गुड्डू मियां अपनी दबंगई करने की कोशिश कर रहा था।