पटना

पूर्णिया: चिकित्सकों ने लिया कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज


पूर्णिया (सदर)। जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दोनों चरण पूरी तत्परता से चलाए जा रहे हैं। प्रथम चरण में शामिल सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का दूसरा डोज जबकि दूसरे चरण में शामिल सभी फ्रंट लाइन कर्मियों को टीकाकरण का पहला डोज लगाया जा रहा है। सोमवार को सदर अस्पताल के टीकाकरण स्थल पर जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) डॉ. एस. के. वर्मा ने अन्य मुख्य चिकित्सकों के साथ टीकाकरण का दूसरा डोज लिया।

टीकाकरण के पश्चात उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाया जा रहा टीका बिल्कुल सुरक्षित है। इसके दोनों डोज को मैंने सफलता पूर्वक लिया है और अन्य कर्मियों द्वारा भी इसे सफलता पूर्वक लगवाया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति को टीका से किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इसलिए सभी पंजीकृत लोगों को दिया जा रहा है। टीका अवश्य लगवानी चाहिए। डॉ. वर्मा के साथ अन्य चिकित्सकों जिनमें डॉ. विकास कुमार, डॉ. अजय कुमार सिन्हा आदि ने भी टीकाकरण का दूसरा डोज सदर अस्पताल टीकाकरण स्थल में लगवाया।

कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज लेने के बाद एसीएमओ डॉ. वर्मा ने बताया कि टीकाकरण लगवाने के बाद हमें किसी तरह की अन्य परेशानी नहीं हुई। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक सभी को टीकाकरण स्थल पर विशेष चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाता है। किसी प्रकार की समस्या दिखने पर तत्काल उसकी जांच करते हुए उन्हें जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है। जिले में अभी तक किसी भी व्यक्ति को टीकाकरण के बाद किसी प्रकार की समस्या की शिकायत नहीं मिली है जो टीकाकरण के बिल्कुल सुरक्षित होने को जाहिर करता है।

टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के भरोसे में वृद्धि हुई है। जहां पहला डोज लेने से पूर्व उनमें हिचकिचाहट हो रही थी वहीं अब दूसरे डोज लेने के लिए उनकी संख्या में इजाफा हो रहा है। दो दिन लगाए गए टीकाकरण के दूसरे डोज में अबतक 1032 स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया है। इसमें सदर अस्पताल में 203, धमदाहा में 100, बनबनखी में 49, रुपौली में 59, कसबा में 60, भवानीपुर में 120, जलालगढ़ में 65, डगरुआ में 108 तथा मैक्स-7 में 268 लोगों द्वारा टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाया जा चुका है। जिले में 11 हजार 640 लोगों को कोविड-19 टीका का पहला डोज मिला है जिन्हें दूसरा डोज लगवाया जा रहा है।

कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की भी शुरुआत जल्द शुरू होगी। टीकाकरण के तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ ही गंभीर रूप से पीड़ित बीमार व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए भी पूर्व में सभी संभावित लोगों की सूची तैयार की जाएगी। लोगों के टीकाकरण के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। सभी पंजीकृत लोगों को उसके तय समय की सूचना मोबाइल पर अन्य चरण की भांति ही भेजी जाएगी।