Post Views:
562
नई दिल्ली, । पूर्वी दिल्ली के 2021-2022 का संशोधित और 2022-2023 का अनुमानित बजट पेश करने के लिए मंगलवार को बैठक बुलाई गई। सदन में चल रही इस बैठक में बजट पेश करते ही हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के नेता मनोज त्यागी की टिप्पणी से हंगामा तब शुरू हुआ जब नेता सदन सत्यपाल सिंह ने जैसे ही बजट पढ़ना शुरू किया।
नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने कहा शाहदरा उत्तरी जोन के संपत्ति कर समाहर्ता ने उनके साथ बदतमीजी की थी। उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने इस मुद्दे पर बाद में बात करने का आश्वासन दिया, लेकिन नेता विपक्ष तैयार नहीं हुए। महापौर ने उनका माइक बंद करवा दिया। इस पर आप के पार्षदों के साथ नेता विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बीच नेता सदन ने बजट पढ़ना जारी रखा।