- तिरुवनंतपुरम। केरल कांग्रेस के बी चेयरमैन और केरल के पूर्व मंत्री आर बालकृष्ण पिल्लई का सोमवार को कोटरकारा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। पिल्लई को सांस लेने में हो रही तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
केरल कांग्रेस के संस्थापकों में से एक बालकृष्ण पिल्लई 25 साल की उम्र में पहली बार विधायक बने थे। केरल में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंड गठबंधन का गठन करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। अपने विद्यार्थी जीवन में ही वह राजनीति में शामिल हो गए थे और कांग्रेस में शामिल होने से पहले छात्र महासंघ के सदस्य थे।