पटना

पूर्व मध्य रेल की 20 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें फिर से चलेंगी


पटना  (आससे)। पटना से सासाराम, बरौनी, गया, मुजफ्फरपुर समेत पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के बीच 20 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पुनबर्हाल किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के अलग अलग रेलमंडल की ओर से हाजीपुर रेल मुख्यालय को भेजे गए प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। जिन ट्रेनों को फिर से चलाने की अनुमति मिली है, वे पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।

दानापुर मंडल के पटना गया रेलखंड, पटना आरा रेलखंड, आरा सासाराम रेलखंड, डेहरी ऑन सोन बरवाडीह रेलखंड, किउल गया रेलखंड, पटना डीडीयू रेलखंड समेत अन्य रेलखंड के लाखों यात्रियों को सुविधा होगी। जिन 20 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी मिली है उनमें से सबसे अधिक ट्रेनें पटना से अलग अलग शहरों के लिए हैं।

पटना, दानापुर व पाटलिपुत्र से आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया गया है। यात्रियों को अब पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों से सफर का विकल्प मिलने से सफर सुविधाजनक व सस्ता होगा।