Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत जस की तस


  • लखनऊ,संक्रमण की शिकायत के बाद लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराए गए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हालत जस की तस बनी है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।

एसजीपीजीआई की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कल्याण सिंह की हालत जस की तस बनी है। उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडॉक्रिनलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रोफेसर आर. के. धीमान भी नियमित रूप से उनके इलाज की निगरानी कर रहे हैं।