Latest News नयी दिल्ली पंजाब

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर किसानों को दी बधाई


पटियालाः पूर्व कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह सभी किसानों को बधाई देते हैं क्योंकि केंद्रीय कैबिनेट ने तीन कृषि को निरस्त करने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे किसान जल्द ही अपने परिवारों के साथ वापस आएंगे।

यहां बता दें कि पी.एम. मोदी द्वारा तीन कृषि बिलों को वापस ले लिया गया था परंतु इसके बावजूद भी किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ था। किसानों ने मांग की थी कि जब तक कृषि बिल संसद में पास नहीं होता तब तक वह धरना पर ही बैठेंगे। 

गौरतलब है कि डेढ़ साल से लटक रहा किसान बिलों का मसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐलान  के साथ ही खत्म कर दिया था। देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्होंने कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। पी.एम. मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा था कि देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया।