वहीं पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव से सर्विस पिस्टल भी बरामद की है. गोमतीनगर विस्तार इलाके में खरगापुर की ये घटना है. जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव का उनकी पत्नी प्रियंका से विवाद हो गय, जिसके बाद गुस्से में उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान बीच-बचाव कर रही पड़ोसी महिला घायल हो गई. बताया जा रहा है कि गोली उसे छूते हुए निकल गई. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया.
पति-पत्नी के बीच विवाद सुलझाने आई थी महिलालोगों के अनुसार सोमवार इंस्पेक्टर और प्रियंका के बीच विवाद हो रहा था. इस दौरान प्रियंका ने शोर मचाया तो पड़ोस में रहने वाली महिला वहां पहुंची और बीच-बचाव करने लगी. इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने सर्विस पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. इसमें महिला घायल हो गई. मामले में पुलिस ने धर्मेंद्र यादव के खिलाफ एफआईआर लिखते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है.