News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल,


नई दिल्ली, । पेट्रोल-डीजल और सीएनजी के दामों में नियमित वृद्धि के खिलाफ दिल्ली में टैक्सी, कैब व आटो यूनियन हड़ताल पर जा रहे हैं। ये हड़ताल 18 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए होगी। दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टेर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने बताया कि सभी टैक्सी व बस वाले और ड्राईवर एसोसिएशन (ओला उबर के चालक) हड़ताल पर जा रहे हैं। सीएनजी गैस, डीजल-पेट्रोल के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि टैक्सी व बसों को अपना खर्चा पूरा करना मुश्किल पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि स्थिति यह कि गाडि़यों का बीमा, सड़क शुल्क और फिटनेस के लिए भी पैसे निकालना मुश्किल हो रहा है। सर्वोदय ड्राईवर एसोसिएशन आफ दिल्ली के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा की जब सरकार हर तरह के एप बना सकती हैं तो ओला उबर की तरह सरकारी एप बनाए और अपने माध्यम से दिल्ली में टैक्सी चलाये। एक्सपर्ट ड्राईवर सोलुशन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित भारद्वाज का कहना हैं कि सरकार ओला, उबर जैसी कंपनियों पर कोई लगाम नहीं लगा रहीं हैं। ये टैक्सी कंपनियां छह रुपये किमी में चल रहीं हैं और ओला उबर ड्राइवर से 25 फीसद से भी ज्यादा कमीशन ले रहीं हैं।