- पेट्रोल-डीजल के दाम गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर पर अपरिवर्तित रहे। इससे पहले बुधवार को तेल विपणन कंपनियों ने इनके दाम बढ़ाये थे।अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.43 रुपये और डीजल की कीमत 2.26 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था।अन्य महानगरों में भी आज कीमतों में टिकाव रहा। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 102.82 रुपये का और डीजल 94.84 रुपये का हो गया है।
चेन्नई में पेट्रोल 97.91 रुपये का और डीजल 92.04 रुपये का बिका। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 96.58 रुपये और डीजल की 90.25 रुपये प्रति लीटर पर है।पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।