पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाये राज्य सरकार : कोचे मुंडा
तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने रविवार को अंगराबारी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभुकों के बीच नि:शुल्क राशन का वितरण किया। मौके पर विधायक मुंडा ने कहा कि कोरोना महामरी के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों को भूख से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि भारत ने वैश्विक महामारी कोरोना पर नियंत्रण पा लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ध्यान सिर्फ गांव और गरीबों के विकास पर है। उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना का टीका बनाकर देश के ही नहीं, दूसरे देशों के लोगों कीब भी प्राण रक्षा की। विधायक ने कहा कि कोरोनो के समय लोगों को न आक्सीजन मिल रहा था और न ही कोई सुविधा, पर केंद्र सरकार ने सभी जगहों पर आक्सीजन सहित अन्य सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कमी कर लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि अब राज्य की हेमंत सरकार को भी टैक्स में कमी करनी चाहिए, ताकि राज्य के लोगों को राहत मिल सके। मौके पर भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार महतो, मंडल अध्यक्ष पुरेंद्र मांझी, महामंत्री विनोद धान, ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री रंगलाल महतो, शशि कर, अभिलाष सिंह, अभिमन्यु महतो आदि उपस्थित थे।