Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

पॉलि‍थीन में टॉयलेट कर रोज सुबह 5 बजे घर से न‍िकलता था ‘शरीफ’, 9 महीने बाद CCTV कैमरे में कैद हुई करतूत


सीतापुर। कांशीराम कालोनी निवासी शरीफ नौ माह से किराना की दुकान पर गंदगी (मल) फेंक रहा था। परेशान दुकान स्वामी ने सीसीटीवी कैमरा लगाया तो आरोपित पकड़ में आया। शरीफ को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने कार्रवाई के बजाय सुलह कराकर मामला रफा दफा कर दिया।

यूपी के सीतापुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्‍स नौ महीन से किराना की दुकान पर गंदगी (मल) फेंक रहा था। परेशान दुकान स्वामी ने सीसीटीवी कैमरा लगाया तो आरोपित पकड़ में आया। शरीफ को पुलिस के हवाले किया गया। पुल‍िस ने कहा क‍ि युवक मानसिक मंदित लग रहा था। बताया था कि वह गंदगी दुकान पर फेंक रहा है।

विकासनगर के खूबपुर निवासी प्रेमशंकर गुप्ता की शाहजहांपुर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास किराना की दुकान है। वह प्रतिदिन सुबह सात बजे दुकान खोलते थे। उन्होंने बताया कि जब वह दुकान पर आते थे तो शटर के पास गंदगी मिलती थी। इसकी वह प्रतिदिन सफाई करते थे। गंदगी कौन फेंकता था, इसका पता नहीं चल पा रहा था।