यरुशलम। शनिवार को पोलैंड के वारसा में दिए गए अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पैदा हुई गलतफहमी को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दूर किया। उनका कहना है कि यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा के बावजूद अमेरिका रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सरकार को गिराने की कोशिश नहीं कर रहा है। ब्लिंकन ने राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा वारसा में एक भाषण के दौरान पुतिन के बारे में कहे जाने के एक दिन बाद बात कही कि ‘भगवान के लिए यह आदमी सत्ता में और नहीं रह सकता’।
यरुशलम में एक संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने कहा कि भाषण के दौरान बाइडन का कहना था कि पुतिन को किसी देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने या यूक्रेन या किसी और के खिलाफ आक्रामकता में शामिल होने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने बार-बार कहा है कि रूस में या उस मामले के लिए हमारे पास शासन के बदलाव की कोई रणनीति नहीं है। ब्लिंकन ने कहा कि इस मामले में या किसी भी मामले में यह देश के लोगों पर निर्भर है। यह रूसी लोगों पर निर्भर है।