Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

प्रतापगढ़ में भीषण हादसा दर्शनार्थियों से भरा टेंपो पलटा दो किशोरियों की मौत 12 घायल


प्रतापगढ़, । घुइसरनाथ धाम के लिए जा रहा दर्शनार्थियों से भरा टेंपो लालगंज-कालाकांकर रोड पर वर्मा नगर भेभौरा मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गया और दो किशोरियों की मौत हो गई। यह टेंपो मालवाहक था, जिसमें पीछे डाला था कोई सीट नहीं लगी थी।.

लालू पट्टी थाना संग्रामगढ़ के रामसुमेर निशान चढ़ाने के लिए घुइसरनाथ धाम डाला टेंपो से जा रहे थे। उसी में घर परिवार और गांव के लोग दर्शन करने के उद्देश्य से सवार थे। टेंपो पलटने से इसमें सवार सभी 17 लोग दब गए और चीख-पुकार मच गई।

इस हादसे में सुरेश कुमार की 17 वर्षीय पुत्री कोमल और राम सुमेर की इसी उम्र की पुत्री सीमा देवी को लालगंज ट्रामा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया। घायल अमित कुमार, राम सुमेर की पत्नी सूरसती व टे राज समेत घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में अफरा-तफरी मची है।