Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

हरे निशान के साथ खुला बाजार सेंसेक्स 300 और निफ्टी 105 अंक चढ़कर कर रहा है ट्रेड


नई दिल्ली, : कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 4 अगस्त को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला। खबर लिखे जाने तक शुरुआती कारोबारी घंटे में सेंसेक्स 300.1 अंक चढ़कर 65,540.78 और निफ्टी 50, 105.9 अंक चढ़कर 19,487.55 पर ट्रेड कर रहा है।

बैंक निफ्टी भी 151 अंक उछल कर 44,664 पर कारोबार कर रहा है। BSE मिड कैप की बात करें तो मिड कैप 121 अंक की तेजी के साथ 30,088 पर और BSE स्मॉल कैप 277 अंक चढ़कर 35,119 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और आईटीसी के शेयर टॉप गेनर रहे।

 

वहीं पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

शुरुआती घंटे में खबर लिखे जाने तक सिप्ला, विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस, LTIMindtree, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एसबीआई लाइफ, के शेयर टॉप गेनर रहे।

वहीं बजाज ऑटो, बीपीसीएल, सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज फिन्सर्व, टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया के शेयर टॉप लूजर रहे।

अन्य बाजारों का क्या है हाल?

एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल और टोक्यो निचले स्तर पर थे। कल यानी गुरुवार को अमेरिकी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।

कच्चा तेल हुआ महंगा

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत चढ़कर 85.24 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी गुरुवार को 317.46 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

सीमित दायरे में कारोबार कर रहा रुपया

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में एक सीमित दायरे में कारोबार देखा गया, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण सकारात्मक घरेलू इक्विटी का समर्थन खत्म हो गया।

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था। यह डॉलर के मुकाबले 82.73 पर खुला और 82.77 के निचले स्तर और 82.72 के उच्चतम स्तर को छू गया।