रांची

प्रत्येक सोमवार को मनेगा न्यू बोर्न बेबी डे : सिविल सर्जन


प्रत्येक सोमवार को मनेगा न्यू बोर्न बेबी डे : सिविल सर्जन
नवजात शिशु सप्ताह के दौरान पलामू जिले भर के सरकारी अस्पतालों ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अब प्रत्येक सोमवार को न्यू बोर्न बेबी डे का आयोजन होगा। इसके तहत एक वर्ष तक के नवजात शिशुओं का हाइट, वेट और अन्य विकास की जांच की जायेगी और उनके बीमारियों का उपचार किया जाय। सिविल सर्जन ने कहा कि जिलेभर में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विभाग कृत संकल्पित है। इसको लेकर तमाम सुविधाओं में बढ़ोतरी भी की जा रही है। इसी कड़ी में 15 से 21 नवंबर तक जिले में नवजात शिशु सप्ताह मनाया जायेगा। राष्ट्रीय नवजात सप्ताह का शुभारंभ 15 नवम्बर को होगा। जिलास्तर पर उपायुक्त एवं सिविल सर्जन के द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। घर पर कंगारू मदर केयर जारी रखने और विशेष रूप से स्तनपान कराने पर एनबीएसयू व एसएनसीयू से छुट्टी दे दिए गए नवजात शिशुओं के परिवारों, देखभाल करने वालों का परामर्श चिकित्सा डॉक्टरों द्वारा पहचाने गए उच्च जोखिम वाले गर्भधारण की निगरानी की व्यवस्था की जायेगी। सिविल सर्जन ने कहा कि राष्ट्रीय नवजात सप्ताह के दौरान सहिया द्वारा सभी निर्धारित एचबीएनसी गृह भ्रमण की गुणवत्ता में सुधार के लिए आशा फैसिलिटेटर, एएनएमएस, सीएचओ या किसी अन्य ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रत्येक गृह भ्रमण में स्तनपान को बढ़ावा देना सुनिश्चित करें। नवजात शिशु सप्ताह को लेकर जिला निरीक्षण दल का गठन किया गया है। टीम 16 से 21 नवम्बर के बीच सभी सरकारी अस्पताल के लेबर रूम, एनबीएसयू और एसएनसीयू के आधारभूत संरचना, व्यवस्था और इक्यूपमेंट की जांच करेगी और सुधार के लिए परामर्श देगी।