Post Views:
519
नई दिल्ली, । दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगाई है और इस पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने को कहा है। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में कई कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि फिलहाल इसका कुछ फायदा नजर नहीं आया है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अभी भी एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। आइए जानते हैं प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं-
स्कूल-कालेज बंद, दफ्तरों में भी वर्क फ्रोम होम शुरू
कोरोना महामारी के चलते काफी समय बाद दिल्ली में इसी महीने स्कूल फिर से खोले गए थे, लेकिन अभी आधे महीने बाद ही स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को देखते हुए अगले आदेश तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में भी स्कूल-कालेज बंद कर दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली में दफ्तरों में वर्क फ्रोम होम फिर से शुरू कर दिया गया है। सरकारी दफ्तरों में 100 फीसद और निजी दफ्तरों में 50 फीसद वर्क फ्रोम होम कर दिया गया है।