प्रयागराज । उत्तरप्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में जहरीली शराब बेचने का गोरखधंधा बंद नहीं हो रही है। प्रयागराज में जहरील शराब के पीने से 14 लोगों की मौत हो चुकी हैृ। बीते तीन दिनों से प्रयागराज में रोज जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है। गुरुवार को भी सुबह दो लोगों की मौत होने के बाद आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है। वहीं सरकारी अमला इस मामले में सक्रिय हो गया है और मामले की जांच में जुट गया है।
मौत की सही आंकड़े अभी भी पता नहीं
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में जहरीली शराब के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। मौते के आंकड़ों को लेकर प्रशासन अब तक तथ्य नहीं बता रहा था। अभी तक 14 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है लेकिन स्थानीय अधिकारी पुख्ता आंकड़े उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहरीली शराब के कारण सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। बाकी 7 लोगों को पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने 7 लोगों की शराब से मौत की बात कबूली है।
चौकी इंचार्ज समेत 4 पुलिस कर्मचारी निलंबित
इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और सख्त कार्रवाई करते हुए शराब कांड में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। SSP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि जहरीली शराब के कहर से लोगों की मौत के बाद प्रयागराज में हड़कंप मचा है। इस मामले में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।