गुरुग्राम । गुरुग्राम से मंगलवार को बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के जाने माने गायक दलेर मेहंदी का फार्म हाउस सोहना में सील कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोहना के दमदमा झील के पास गायक दलेर मेहंदी समेत तीन लोगों के फार्म हाउस को प्रशासन ने सील किया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोहना के दमदमा गांव में गायक दलेर मेंहदी का फार्म हाउस है। यहां पर प्रशासन की सख्ती दिखी। प्रशासन ने दलेर मेहंदी सहित तीन लोगों के फार्महाउसों को सील कर दिया।
मंगलवार शाम जिला नगर योजनाकार एन्फोर्समेंट (डीटीपीई) अमित मधोलिया ने दमदमा झील में नाव पर सवार होकर झील के दूसरी तरफ पहुंचे जहां पर ये तीनों अवैध फार्म हाउस थे। डीटीपीई ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की पालना में इन फार्म हाउसों को सील किया है। लगभग सात से आठ एकड़ में तीनों फार्महाउस बने हुए थे।
गायक पर लग चुके हैं गंभीर आरोप
बता दें कि पंजाबी गाने गाने गाकर करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले गायक पर गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। उन पर मानव तस्करी का आरोप भी लगा है। पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने मानव तस्करी के 19 साल एक पुराने मामले में दलेर मेहंदी को दोषी भी करार दे चुकी है। इसके बाद 16 मार्च, 2018 को दो साल की सजा सुनाई थी।
क्या है कबूतरबाजी का मामला
दलेर मेहंदी पर कबूतरबाजी का आरोप लगा था। इसमें 2003 में बक्शी सिंह नाम के व्यक्ति ने पटियाला सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें यह आरोप लगाया गया कि दिलेर मेहंदी एवं उनके भाई शमशेर मेहंदी ने उनसे 13 लाख रुपये लिए थे। यह पैसे उनको भारत से कनाडा भेजने के लिए लिए गए थे। हालांकि ना दलेर ने उन्हें कनाडा भेजा ना ही उनके पैसे वापस किए गए। इसके बाद पुलिस के पास मामला पहुंचा।