Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन

प्रसिद्ध तबला वादक शुभंकर बनर्जी का 54 साल उम्र में निधन, दो महीने से चल रहा था इलाज


  • प्रख्यात तबला वादक पंडित शुभंकर बनर्जी का कोलकता शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित थे और पिछले दो महीने से उनका उपचार चल रहा था। वह 54 वर्ष के थे।

प्रख्यात तबला वादक पंडित शुभंकर बनर्जी का कोलकता शहर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित थे और पिछले दो महीने से उनका उपचार चल रहा था. वह 54 वर्ष के थे. बनर्जी के निधन की सूचना उनके परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को दी. उन्होंने बताया कि बनर्जी का बुधवार को निधन हो गया.

उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. उनके पुत्र एवं तबला वादक आर्चिक ने फेसबुक पर लिखा, ”लॉस्ट (खो दिया).” पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार, पंडित पूरबयान चटर्जी, उस्ताद राशिद खान और पंडित बिक्रम घोष जैसे कई शास्त्रीय संगीतकार संगीत अनुसंधान अकादमी से बनर्जी की अंतिम यात्रा में बृहस्पतिवार को शामिल होंगे. बनर्जी की पार्थिव देह को अकादमी में रखा गया है.